छतरपुर। मध्यप्रदेश की एक महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहाकि उन्हें अपने ही घर के गृह प्रवेश संमारोह में जाने और बुद्ध की स्मृति में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में जाने की अनुमति न मिलने से उनकी भावनाएं आहत हुई है इसलिए वे अब अपना डिप्टी कलेक्टर का पद तत्काल छोड़ रहीं है।

25 जून को अमला में था गृह प्रवेश 

निशा बांगरे नामक यह डिप्टी कलेक्टर लवकुश नगर में बतौर एसडीएम पदस्थ है। उन्होंने बैतूल के अमला में अपना मकान बनांया है। छुट्टी के दिनों में उन्होंने 25 जून को इसमें प्रवेश के लिये आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख सचिव ने उनका आवेदन खारिज कर दिया।

पीएस को पत्र लिखकर दिया इस्तीफा

श्रीमती बांगरे ने सीधे प्रमुख सचिव को ही इस्तीफा भेजकर इसमे इसकी बजह  भावनाएं आहत होना बताया। दरअसल उन्होंने पीएस को पत्र लिखकर अपने गृह प्रवेश और भगवान बुद्ध से जुड़े एक धार्मिक आयोजन में आमला जाने के लिए अवकाश के दिन मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के लिए एक आवेदन भेजा था जिसे प्रमुख सचिव ने अस्वीकृत कर दिया।

लिखा भगवान बुद्ध के आयोजन में न जाने से हुई भावना आहत 

निशा बांगरे ने प्रमुख सचिव को भेजे हस्तलिखित पत्र में लिखा है -मेरे द्वारा स्वयं के मकान के शुभारंभ में उपस्थित न होने के विभाग के पत्र से में गहराई से अत्यधिक आहत हूँ । उस कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शनलाभ की भी अनुमति देने से मेरी धार्मिक भावनाओं की अपूरणीय क्षति पहुंची है। अतः मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था और मौलिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूँ। इसलिए मैं डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक  22 जून 23 से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *