ग्वालियर : बाघेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कानूनी मुसीबतें बढ़ सकतीं है। सहस्त्रबाहु को लेकर उनकी टिप्पणी से नाराज कलचुरी समाज ने उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनके विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है जिस पर 1 जुलाई को सुनवाई होगी।
यह है मामला
कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जिन्हें,,, सहस्त्रबाहु अर्जुन कहा जाता है। उनके खिलाफ टिप्पणी करने पर एडवोकेट अनूप शिवहरे ने अदालत में परिवाद पेश किया है। परिवाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मुद्दा उठाया गया है । इसमें कहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो में कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी, बलात्कारी, और दुष्ट बताया ।
नोटिस का नही दिया जवाब
इसका वीडियो अपलोड करने और कलचुरी समाज के आराध्य देव की मानहानि और लोगों की भावनाएं आहत करने पर 9 मई को धीरेन्द्र शास्त्री को नोटिस भेजा गया था । उनके द्वारा नोटिस का जवाब ना देने पर ग्वालियर की जिला अदालत में यह परिवाद पेश किया गया है।अब इस मामले में 1 जुलाई को सुनवाई होगी।