ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चल रही नाम बदलने की पॉलिटिक्स अब ग्वालियर पहुंच गई। आज जिले के बेहट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक विशाल सभा मे ऐलान किया कि बेहट गाँव अब संगीत सम्राट तानसेन की नगरी के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने इसी क्षेत्र में स्थित प्राचीन अंजनी माता के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी एक करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की । यह दोनो घोषणाएं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के राज्यमंत्री के आग्रह पर की गईं ।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उद्यनिकी मंत्री , सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश , कौशल शर्मा, सीताराम ,बाथम, राजकुमार कुशवाह, मदन सिंह कुशवाह , इमरती देवी भी मंच पर मौजूद थे।
सांसद शेजवलकर ने विकास कार्यों के लिए सीएम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इससे पहले शिवराज ने अतिथियों की उपस्थिति में 117 करोड़ की लागत के विकास कार्यो लोकार्पण किया और बेहट में कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया। सभा को कृषिमंत्री तोमर ने भी संबोधित किया और शिवराज को विकास प्रिय नेता बताया। सीएम ने लाडली बहना योजना को सामाजिक क्रांति की संज्ञा दी।