लखनऊ। हमें किन्नर समाज से सबक लेने चाहिए कि कैसे लोकतंत्र बचाने के लिए हमें आगे बढ़ना है। यह कहना है अखिलेश यादव का l श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें सतर्क रहना होगा। अखिलेश यादव ने इस दौरान चंदौली नगर पालिका चुनावों में किन्नर समाज से आने वाले प्रत्याशी सोनू किन्नर और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प की बात का उदाहरण दिया। जहां चुनाव में प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किन्नर समाज ने जमकर हंगामा किया था। इतना ही नहीं कपड़े उतारकर अपना विरोध भी जताया था।

इसी प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए किन्नरों ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करना पड़ा था। किन्नरों ने बताया कि अपने हक के लिए सड़क पर आना पड़ेगा। दरअसल बीते 13 मई को यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आया था। इस निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर बीजेपी ने मेयर की सभी सीटों पर जीत दर्ज की है। निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर है और बीजेपी की जीत को नकली बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *