नई दिल्ली। शेयरों को इलेक्ट्रानिक फार्मेट में रखने के लिए जरूरी करीब 15.9 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज सीडीएसएल व एनएसडीएल के पास खोले गए और कुल डीमैट खातों की संख्या अप्रैल में 11.60 करोड़ हो गई। अप्रैल में खुले नए डीमैट खाते वित्त वर्ष 23 के मासिक औसत 20.7 लाख के मुकाबले 23 फीसदी कम रहे। अप्रैल में निफ्टी में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह इंडेक्स अहम वैश्विक इक्विटी बाजारों के बेंचमार्क में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा, जिसकी वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से निवेश और जनवरी-मार्च तिमाही के उत्साहजनक नतीजे रहे।
निफ्टी मिडकैप 100 में अप्रैल के दौरान 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 7.5 फीसदी की उछाल आई। एफपीआई ने अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि इक्विटी में सीधे निवेश करने वाले निवेशकों की मामला अब सैचुरेशन पॉइंट में पहुंच गया है। आईपीओ की संख्या में कमी ने इस प्रवृत्ति में योगदान किया है। साल 2023 में आईपीओ के सुस्त बाजार का भी नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी न होने में योगदान रहा क्योंकि नए इश्यू निवेशकों को बाजार की ओर आकर्षित करते हैं। अप्रैल 2023 तक महज पांच आईपीओ ही बाजार में पेश हुए हैं।