नई दिल्ली। जानीमानी किआ कंपनी अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। मॉडल के एक्सटीरियर और ओवरऑल इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नए मॉडल को कुछ ऐसे क्रिएचर कंफर्ट के साथ पेश करेगी, जो फिलहाल नहीं मिल रही है। इस अपकमिंग नए मॉडल में सबसे महत्वपूर्ण बदलावों में से एक पैनोरमिक सनरूफ होगी।

 

बात करें एक्सटीरियर की तो अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक, मिड साइज की एसयूवी सेल्टोस को एक नए फ्रंट लुक के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक ट्वीक्ड फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैंप के साथ मोडिफाइड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फॉग लैंप होंगे। इसके अलावा, आगामी फेसलिफ्टेड मॉडल में एक बड़ा और मोडिफाइड सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर भी होगा। कार के साइड प्रोफाइल में सबसे कम बदलाव देखे जाएंगे। हालांकि, इसके अलावा, बाकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल की तरह ही होगा।

किआ को सेल्टोस में टर्बो-पेट्रोल इंजन को फिर से पेश किया जा सकता है। नए टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।जहां तक पिछले हिस्से की बात है, सेल्टोस फेसलिफ्ट में बूट लिड की चौड़ाई में एलईडी कनेक्टिंग लाइट बार के साथ ट्वीकड एलईडी टेल लैंप्स मिलेंगे। अब बात करते हैं पावरट्रेन की तो 115 हॉर्सपावर और 144 एनएम के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, साथ ही 116 हॉर्सपावर और 250 एनएम के साथ 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन, दोनों ही सेल्टोस फेसलिफ्ट में रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *