नई दिल्ली l भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ हालिया एशिया कप में उसके यहां जाकर नहीं खेलेगी l भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे काफी पहले साफ कर दिया था। इस साल पाकिस्तान की मेजबानी मे होने वाला एशिया कप जय शाह के एक बयान के बाद खटाई में पड़ गया है। पीसीबी की लाख कोशिश के बाद भी उसके यहां इस टूर्नामेंट का आयोजन होना संभव नहीं है। बीसीसीआई की तरफ से एक और बड़ा फैसला सामने आया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर अक्सर ही विवाद होता रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस फिराक में रहता है कि वो किसी तरह से टीम इंडिया को अपने घर पर आकर खेलने के लिए राजी कर ले l

एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र की तरफ से एक अहम फैसले के बारे में पता चला है। इसमें भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच भारत के बाहर टेस्ट मैच कराए जाने को लेकर साफ जवाब दिया गया। बोर्ड ने इस बात को कहा कि चाहे विदेशी धरती ही क्यों ना हो टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने वाली l
बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट कराने की योजना नहीं हैं। भारत के बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भी दोनों देश टेस्ट सीरीज नहीं खेलने जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज क्या पाकिस्तान के साथ तो किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज के लिए फिलहाल हम तैयार नहीं हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार साल 2012- में खेली गई थी। 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था। यहां 2-1 से भारतीय टीम के खिलाफ मेहमान टीम को जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *