मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के अंतर्गत 15 सदसीय टीम ने अनुपयोगी वस्तुओं से बनाई आकर्षक कलाकृतियां
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की अवधारणा वेस्ट टू वेल्थ के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में निरंतर थ्री आर अवधारणा के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 10 मई से 5 जून 2023 तक जारी किए गए अभियान मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर के साथ मिलकर ग्वालियर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना के अनुरूप आरआरआर सेंटर बनाया गया है। नगर निगम द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के ट्वीटर हेंडल से भी शेयर किया गया है।
संस्था के व्यवस्थापक संदीप शर्मा, प्राचार्य सुरेंद्र मोर्य एवं अन्य 15 सदस्यों की टीम ने इस पूरे कार्य को नवाचार के रूप में किया जा रहा है । जिसमें पुराने सामान , जैसे कबाड़े में पड़ी हुई गाड़ी, नगर निगम की कार्यशाला में पुराने टायर का उपयोग विद्यालय के संचालन में प्रयुक्त सामग्री के रूप में किया जाता है । संस्था द्वारा कबाड़ के रूप में पड़ी कार का उपयोग किया जाकर आकर्षक बेंच के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें सोलर पेनल के माध्यम से लाइट लगाई गई है ,जिसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं। साथ ही पानी रखने का स्थान भी उपलब्ध कराया है। साथ ही कार्यशाला में रखे बड़े टायर के माध्यम से सोफा सेट एवं टेबल का निर्माण किया गया है एवं डोर टू डोर टिपर वाहन के टायर का उपयोग करते हुए सुंदर एवं आकर्षक लाइट एवं अन्य सामग्री भी बनाई गई हैं । नगर निगम द्वारा विद्यालय में इस प्रकार का आरआरआर कलेक्शन सेंटर बनाने से विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को नवीन नवाचार सीखने को मिलता हैl,जिसके माध्यम से पुराने सामग्री का किस प्रकार पुनः उपयोग किया जाए वह प्रैक्टिकल रूप से इसको समझते हैं। इस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा को साकार करता ग्वालियर नगर निगम एवं विद्या भारती।