ग्वालियर- उपनगर ग्वालियर के युवाओं की खेलों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसी उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया एवं प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिरला नगर हजीरा स्थित लाइन नम्बर-1 में मंत्री कप डे नाइट क्रिकेट का शुभारंभ किया।
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट खेल कर मंत्री कप का शुभारंभ किया और इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों से कहा कि खेल मनुष्य को हर क्षेत्र में मजबूत बनाता है। हमारे युवा साथी बड़े ही उत्साह के साथ क्रिकेट खेलें हमारा प्रयास रहेगा कि इनको और बड़ा मंच मिले जिससे यह अपनी प्रतिभा को और बेहतर निखार सकें।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं वह कोई भी खेल को अगर अच्छे से खेले तो एक न एक दिन अपने परिवार के साथ-साथ गांव व जिला का नाम भी रोशन करते है। खिलाड़ियों से मन लगाकर इस खेल को खेलने और आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया।
दूधिया रोशनी में खेले जा रहे 10-10 ओवर के डे नाइट मंत्री कप का शुभारंभ वार्ड- 1 व वार्ड 5 के बीच खेला गया।
इस मंत्री कप में उपनगर ग्वालियर के 21 वार्डों की 127 टीमें भाग ले रही हैं। इस डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को 71 हजार, उप विजेता टीम को 41 हजार, मैन आॅफदी सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन आॅफ दी मैच फाइनल एंड्राॅयड स्मार्टफोन पुरूस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
शुभारंभ के अवसर पर अशोक शर्मा, पार्षद मीरा मानसिंह राजपूत, महेंद्र आर्य, भावना कनौजिया सहित प्रयाग तोमर, ब्रजमोहन शर्मा, मनमोहन पाठक, आकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र तोमर, महेश उमरिया, दारा सिंह, मोहन विडवेकर, अरुण कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।