मिलान। इटली के मिलान में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। मिलान सिटी सेंटर के पास ब्लास्ट हुआ है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किस तरह का धमाका है। पार्किंग लॉट में गाड़ी खड़ी थी। तभी अचानक इसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ है। धमाके के बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। जान माल के कुछ नुकसान की अभी कोई खबर नहीं सामने आई है।
पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर लिया है। वहीं खबर है कि पूरे इलाके को खाली भी कराया जा रहा है। धमाके की जगह मिलान की सेंट्रल लोकेशन पर है और बहुत सारे ऑफिस भी इस इलाके में हैं। आग की लपटों के बढ़ने की वजह से इलाके को खाली कराने की बात सामने आई है।