मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है. यहां बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर जाने की वजह से 15 लोगों की जान चली गई है।

इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस तकरीबन 50 फीट गहराई में गिरी है. हादसा इतना भयानक था बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर समेत 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. खरगोन के एसपी धरमवीर सिंह ने जानकारी दी है कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

दरअसल खरगोन जिले में श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस सुबह 8.30 बजे डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल से नीचे जा गिरी. मृतकों में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक यह बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक भी पहुंच गए थे।
भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है. 15 लोगों की मौत हुई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *