मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया का विस्तार होने के कारण सभी क्षेत्रों में दतिया का चहुमुखी विकास हुआ है। जिले में सड़कों का जाल बिछने के कारण आज दतिया के किसी भी कोने से अन्य स्थान तक आसानी से आ एवं जाया जा सकेगा।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रविवार को दतिया में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले बड़े फुब्बारे से ग्वालियर एनएच हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में 15 वर्ष पहले एक भी फोरलेन सड़क नहीं थी। लेकिन आज सड़कों के मामले में दतिया में जाल बिछा हुआ है। जिससे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आने एवं जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंड़ी से सीधा हाईवे पर वाहनों को आते-जाते देखा जा सकेगा। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया में स्थित वीर सिंह जूदेव पैलेस पर रात्रि में जगमगाने वाली रंग-बिरंगी लाईट, नौनेर में स्थित बेटनरी कॉलेज पर आसानी से देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि उनाव सूर्य मंदिर वायपास लगभग 50 करोड़ की लागत का सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके साथ इन्दरगढ़ से समथर सड़क का निर्माण कार्य भी 32 करोड़ की लागत से किया जायेगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ोनी कमलेश अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष दतिया प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, विपिन गोस्वामी, सरपंच रामवती कोशल अहिरवार, पुष्पेन्द्र रावत, जीतू कमरिया, प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव, सेठी सेन, सेवाराम शर्मा, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री चेतन चैहान सहित अन्य ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *