ग्वालियर जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में पुलिस को क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर में पुलिस द्वारा आज अति. पुलिस महानिदेशक डी.श्रीनिवास वर्मा, के नेतृत्व में थाटीपुर क्षेत्र से पैदल भ्रमण किया गया। पैदल भ्रमण में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया, विदिता डाबर, परिवीक्षाधीन अधिकारी, सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात श्रीनरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन रणजीत सिंह, सर्किल के थाना प्रभारीगण एवं थानों व पुलिस लाईन से उपलब्ध कराया गया पुलिस बल सम्मलित रहा। पुलिस द्वारा निकाले गये इस पैदल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा असामाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
अति. पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर शहर के पूर्व सर्किल में पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। आज पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण एएसपी शहर पूर्व कार्यालय थाटीपुर से रवाना होकर, चौहान प्याऊ, शहीद गेट, बारादरी चौराहा, सराफा बाजार, 06 नम्बर व 07 नम्बर चौराहा होते हुए नारकोटिक्स कार्यालय से अस्पताल, थाना मुरार, बारादरी से सिरोल रोड होते हुए हुरावली चौराहे पर समाप्त हुआ। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा माइक से दुकानदारों को अपना सामान रोड़ पर न रखने की अपील की। अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा स्वयं दुकानदारों से चर्चा कर पुलिस का सहयोग करने के लिये कहा गया। पुलिस द्वारा आज लगभग 9 किलोमीटर पैदल भ्रमण किया गया।
इस पैदल भ्रमण में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। पैदल भ्रमण से पूर्व अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा थाटीपुर स्थित सीएसपी कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तद्उपरान्त पैदल भ्रमण के लिये रवाना किया गया।