वाशिंगटन। राजनेताओं और देश की अग्रिम पद पर बैठे लोगों के द्वारा पत्रकारों से मुखातिब होना आम बात है। इंटरव्यू के दौरान किसी भी देश के नेता पत्रकारों के सवालों के जवाब देते नजर आते हैं। इसमें कई बार सवाल हल्के और सरल होते हैं, तो कई बार नेताओं को असहज स्थिति में भी ला देते हैं। लेकिन क्या हो अगर पत्रकारों की तरफ से पूछने वाले सवाल पहले से ही नेताओं को दे दिए जाएं ताकि वे इसके जवाब की तैयारी पहले से करके आएं। अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव होना है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से राष्ट्रपति पद को लेकर अपनी दावेदारी का ऐलान हाल ही में किया है। लेकिन जो बाइडेन की चीट शीट का खुलासा उन्हें लाइमलाइट में फिर से लेकर आ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ प्रेसवार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित एक चीट शीट से पता चला है, कि उन्हें एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में पहले से पता था। फोटो जर्नलिस्ट्स ने बाइडेन के चीट शीट ले जाने का पर्दाफाश किया है। यह रहस्योद्घाटन बाइडेन द्वारा 2024 में फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के दो दिन बाद सामने आया है। एक रिपोर्ट में पत्रकार का सवाल था कि आप गठबंधन आधारित विदेश नीति के साथ- अपनी घरेलू प्राथमिकताओं – जैसे अर्धचालकों (semiconductors) के निर्माण को फिर से शुरू कैसे कर रहे है? रिपोर्ट के अनुसार, प्रेसवार्ता में उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरों पर चर्चा हुई, क्योंकि दोनों देश अपने गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक तस्वीर सामने आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति की एक तस्वीर सामने आई, जब वे नोटों के पन्नों को पलट रहे थे। बैठक के दौरान क्या करना है, इस पर बाइडेन के लिए चरण-दर-चरण निर्देशों का उल्लेख नोटों में किया गया है। निर्देशों में बाइडेन को मोटे लाल अक्षरों में आप के रूप में संदर्भित किया गया था।