भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में फिशिंग कर रहा एक युवक उस समय हैरान हो गया जब उसकी बंसी में एक ऐसी अजीबो गरीब मछली फंसी जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था। इस मछली का मुंह मगरमच्छ के जबड़े जैसा है, और दात भी आरी की तरह काफी नुकीले और पेने है। इसका वजन करीब ढाई किलो और लंबाई करीब डेढ़ फीट है, लोगो का कहना है कि संभवत यह पहला मौका है, जब बड़ी झील में ऐसी वचित्र मछली मिली है। इसका नाम एलिगेटर गार है, मगरमच्छ जैसी दिखने के कारण क्रोकोडाइल फिश भी कहते हैं।
जानकारी के अनुसार खानूगांव इलाके में मंगलवार को कुछ युवक बड़े तालाब में मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान अनस नामक युवक कि फिशिंग रॉड के कांटे में मछली फंसी। अनस ने जब उसे बाहर निकाला तो वह हैरान रह गये यह मछली मगरमच्छ जैसी दिख रही थी। अनस का कहना है कि फिशिंग के दौरान ही मछली मर गई थी, लेकिन उन्होनें इस मछली को घर में रख लिया था, बाद में दोस्तो ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इस मछली को देखने कई लोग आ रहे हैं। जानकारो के अनुसार यह मछलियां मांसाहारी होती हैं। और उत्तरी अमेरिका सहित कई देशो में मीठे पानी में पाई जाती हैं।