आंतरी थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को हुई कत्ल की वारदात का ग्वालियर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपी मृतक का दोस्त ही निकला है जिसने दुष्कर्म के मामले में एक फरियादी महिला को फसाने के इरादे से अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दीया आरोपी युवक पुलिस महकमे से बर्खास्त सिपाही है जिसे दुष्कर्म के मामले में बर्खास्त किया गया था।
दरअसल 9 अप्रैल को थाना आंतरी क्षेत्र के डांग बाबा के जंगल में एक सिर कुचले युवक की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मौके से एक टूटा हुआ मोबाइल और सिम बरामद हुई जिसके बाद पुलिस हत्या केस मामले में सुराग लगाते हुए आगे बढ़ी मृतक की पहचान सोनू कोरी के रूप में हुई जो कि गुना जिले का रहने वाला था पुलिस विवेचना के दौरान पुलिस को पता लगा कि सोनू कोरी को उसके दोस्त द्वारा 6 अप्रैल को डबरा बुलाया गया जिसके बाद दोनों युवक एक ढाबे पर रुके और फिर मोटरसाइकिल से सोनू कोरी को उसका दोस्त डांग वाले बाबा की जंगल पारी में ले गया जहां उसने जहरीला पदार्थ खिलाकर सोनू कोरी को बेहोश कर दिया और बाद में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी हत्या के इस मामले में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस महकमें में बर्खास्त चल रहा है और उसने हत्या के इसी मामले में फरियादी महिला को फसाने के लिए हत्याकांड की साजिश को रचने को अंजाम दिया उसने मृतक के मोबाइल से फरियादी महिला के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और डायल हंड्रेड पर भी शिकायत की थी जिससे पुलिस का शक महिला पर जाए और वह बच जाए लेकिन पुलिस ने इस मामले में बेहतरीन पुलिसिंग का परिचय देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।