लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर ठगों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी धोखाधड़ी का शिकार फरियादी महिला रानी गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने हजीरा और महाराजपुरा के रहने वाले 4 आरोपियों को दबोचा है इनका एक साथी अभी फरार है आरोपियों द्वारा अभी तक की पूछताछ में 14 लोगों के बैंक खाते खुलवाने की जानकारी पुलिस को मिली है और बैंक खातों में ₹50 लाख का लेनदेन किया गया है।
पुलिस द्वारा लेन-देन में इस्तेमाल किए गए सभी खाते फ्रिज करा दिए गए हैं आरोपियों से पूछताछ में पता लगा है कि यह लोन दिलाने का झांसा देकर फरियादियों से दस्तावेज लेकर उनके नाम पर बैंक अकाउंट खोल देते थे और उस बैंक अकाउंट को ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए किराए पर उठाते थे पुलिस धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए आरोपियों कोर्ट से रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी