ग्वालियर जिले को प्रदेश सरकार ने 44 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की टिकटोली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की सौगात दी है। इस सिंचाई परियोजना से विकासखंड मुरार के 27 गाँवों के किसानों की 3 हजार 700 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में टिकटोली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की मंजूरी दी गई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के विशेष प्रयासों से यह सूक्ष्म सिंचाई परियोजना मंजूर हुई है। कुशवाह ने इस बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री चौहान के प्रति 27 गाँवों के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने बताया कि हरसी हाईलेवल नहर से जोड़कर टिकटोली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को मूर्तरूप दिया जायेगा। यह सिंचाई परियोजना से क्षेत्रीय किसानों के जीवन में नई खुशहाली लेकर आयेगी।

इन 27 ग्रामों की जमीन होगी सिंचित

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि टिकटौली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से हस्तिनापुर, चकमहाराजपुरा, फुसावली, तोर, मुख्तियारपुरा, फूले का पुरा, आरोसा, रिपुआपुरा, लोहारपुरा, सुमावली, बेहट, हरिजनपुरा, गूंजना, इकोनाबेहट, गडरौली, दंगियापुरा, दंगियापुरा का चक, टिकटोली, घुसगवां, लाखापुरा, बेनीपुरा, अरी, एरौरा, जिगिनिया, थापक का पुरा, चकगुंधारा व लोहारपुरा ग्राम की कुल 3 हजार 700 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *