अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी (AAP Nationa Party) का दर्जा मिल गया है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। वहीं चुनाव आयोग ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों और दो क्षेत्रीए दलों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. इनमें शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से नेशनल पार्टी का स्टेटस छीन लिया गया है।

आयोग ने सोमवार को जारी एक आदेश में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि AAP को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है।

NCP, TMC और CPI से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिना अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के रूप में एनसीपी, सीपीआई और टीएमसी का दर्जा वापस लिया जाता है. भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और AAP अब राष्ट्रीय दल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *