महाराज बाड़ा स्थित ऐतिहासिक भवन में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी केवल ग्वालियर और मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर के शिक्षा प्रेमियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रही है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा से चयनित नायब तहसीलदारों का एक बैच ग्वालियर भ्रमण पर आया है, वह भी इस लाइब्रेरी के आकर्षण से खासा प्रभावित हुआ।
ग्रंथपाल विवेक सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आए राजस्व अधिकारियों का दल शुक्रवार को डिजिटल लायब्रेरी देखने पहुँचा। दल में शामिल अधिकारियों ने यहाँ के पुस्तकालय की खुलकर सराहना की। साथ ही इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। दल में शामिल सदस्यों का कहना था कि ग्वालियर की डिजिटल लायब्रेरी में ज्ञान का अकूत भण्डार मौजूद है। यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये भी विशेष उपयोगी है