ग्वालियर, 18 जुलाई। केंद्रीय कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर का शनिवार दोपहर दिल्ली में असामयिक निधन हो गया। अजय प्रताप लगभग 55 वर्ष के थे, उन्हें उनके मित्र निकनेम मुन्नू के नाम से जानते थे। अजय कुछ समय से गले और फेंफड़े के कैंसर से पीड़ित थे, उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। उनकी हालात में सुधार न होने पर केंद्रीय मंत्री तोमर उन्हें ग्वालियर से दिल्ली स्थित बंगले पर ही ले आए थे, और वहीं उनका इलाज चल रहा था, जहां कुछ दिन बाद उनकी हालत में सुधार भी हुआ था। कुछ दिनों पहले उनकी हालत फिर बिगड़ने लगी और शनिवार को उनका असामयिक निधन हो गया।
स्व.अजय की पार्थिव देह शनिवार शाम तक ग्वालियर पहुंचेगी और शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते इसमें कम लोग ही शामिल होंगे। केंद्रीय मन्त्री श्री तोमर अपने अनुज की पार्थिव देह साथ लेकर ही आ रहे हैं। उन्होंने खुद लोगों से अपील की है कि महामारी कोविड-19 का समय है, और ऐसे में हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। इसलिए केंद्रीय मंत्री तोमर ने मित्रों और शुभ चिंतकों से विनम्र अपील की है कि वे स्वर्गीय अजय प्रताप सिंह तोमर (मुन्नू) की अंत्येष्टि में शामिल न हों।
’khabharkhabaronki.com’ परमपिता परमात्मा से प्रार्थाना करता है कि हुतात्मा अजय प्रताप सिंह की आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें, साथ ही शोकाकुर परिजनों को इस अपूरणीय आघात को सहन करने का धीरज और शक्ति प्रदान करें।