जयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान के सियासी उथल-पुथल पर पूर्व CM वसुंधरा राजे ने 9 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य पूर्ण है कि कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।’’ गौरतलब है कि वसुंधरा राजे पर CM अशोक गहलोत का साथ देने के आरोप भाजपा की सहयोगी रालोपा के नेता हनुमान बेनीवाल ने लगाया था। बेनीवाल ने कहा था कि वसुंधरा गहलोत सरकार को बचा रही हैं, पायलट खेमे ने भी उन पर कमोबेश ऐसे ही आरोप लगाए थे।
आरोपों के जवाब में चुप्पी तोड़ते हुए वसुंधरा ने पहले कहा था कि वह श्रावण मास के अनुष्ठानों में रत हैं, लेकिन पार्टी को उनके सहयोग की जरूरत होगी तो जरूर हाज़िर हों जाएंगी। शनिवार को किए ट्वीट में वसुंधरा राजे ने राज्स्थान कांग्रेस पर सवाल करते हुए मौजूदा संकटकाल में सियासी रस्साकशी में जुट जाने पर सवाल किए हैं।
Demo Description
Introducing your First Popup.
Customize text and design to perfectly suit your needs and preferences.
This will close in 20 seconds