12 की टीम ने जीते 13 गोल्ड 7 सिल्वर 5 ब्रांज  

ग्वालियर, 01 अगस्त। ग्वालियर-चंबल की लाठी ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन लाठी चैंपियनशिप में पहली बार में ही दबदबा कायम कर लिया। ग्वालियर के 12 सदस्यों की टीम के हर सदस्य ने मेडल जीते हैं। नन्हें रुद्रांश व चित्रांश ने प्रतियोगता में ऐसी लाठी भांजी कि दक्षण एशियाई देशों के दर्शक दंग रह गए। काठमाण्डू में चंबल लाठी ने बरसाए स्वर्ण-रजत पदक….

 नेपाल के काठमाण्डू में 27 से 29 जुलाई तक आयोजित साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों की टीम भेजी थी। टीम 13 गोल्ड, 7 सिल्वर, 6 ब्रांज अपने नाम कर रविवार रात ग्वालियर लौटी आई। टीम के सबसे छोटे सदस्यों ने भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बताया। रुद्रांश ने सात वर्ष की आयु में ही लाठी थाम ली थी, उसे लाठी भांजते देख पिता ने उसकी कोचिंग शुरू करा दी औऱ आज वह दक्षेश चैंपियन बना है, और अब विश्व-चैंपियन बनने की राह पर चल पड़ा है।

दो दिवसीय साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के पूरे मध्य प्रदेश से करीब 90 खिलाड़ियों की टीम पहुंची थी। साउथ एशियन लाठी चैंपियनशिप में ग्वालियर के 12 खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत कर दिखा दिया चंबल की लाठी में कितना दम है।

ग्वालियर के खिलाड़ियों ने इस चैंम्पियनशिप के विभिन्न वर्गों चंबल के नौनिहालों की लाठी इस तरह घूमी कि अलग-अलग वर्गों में गोल्ड-मेडल्स की झड़ी लग गई। ग्वालियर के दल ने 13 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते। टीम के सबसे छोटे खिलाड़ी 8 वर्ष के चित्रांश  9 वर्ष के रूद्रांश ने एक-एक गोल्ड मेडल जीतकर दिखा दिया कि उम्र महज आंकड़ा है।

ग्वालियर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
चित्रांश श्रीवास(8 बर्ष)       एकल लाठी में स्वर्ण,  लाठी युद्ध में स्वर्ण

रुद्रांश शर्मा (9 वर्ष)         दोहरी लाठी में रजत, लाठी युद्ध में स्वर्ण

आर्यन श्रीवास (10 वर्ष)     दोहरी लाठी रजत, लाठी युद्ध में रजत

शिवेंद्र प्रताप सिंह (12 वर्ष)   दोहरी लाठी स्वर्ण पदक, लाठी युद्ध में रजत

अमन शर्मा(13 वर्ष)        एकल लाठी स्वर्ण, लाठी युद्ध स्वर्ण, पट बाजी

में रजत

नेपाल इनकी लाठी ने भी दिखाया था दम
ग्वालियर से खेलने जाने वाले खिलाड़ियों में रुद्रांश शर्मा, चित्रांश श्रीवास, आर्यन श्रीवास, अमन शर्मा, कपिल हर्षाना, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विकास मांझी, विशाल मांझी, अनुराधा दुबे, महिमा मांझी, राधिका मांझी और कृष्णा शर्मा ने नेपाल में हुए साउथ एशियन चैंपियनशिप में भाग लिया और पदक जीते

क्रिकेट सट्टे की काली कमाई से बना रीयल-एस्टेट किंग, दुबई भागने की फ़िराक़ में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *