ग्वालियर, 11 जुलाई। शहर क्रिकेट सटोरियों का किंग संतोष घुरैया को पुलिस की क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सक्रियता कू सूचना की भनक लगते ही संतोष दुबई भागने की तैयारी में था। सही समय पर पहुंची ग्वालियर पुलिस की क्रइम-ब्रांच टीम ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमान तल से उसे गिरफ्त में ले लिया। पुलिस के अनुसार संतोष ने क्रिकेट-सट्‌टे की काली कमाई से ग्वालियर के साथ ही नोएडा, दिल्ली, गोवा व विदेश तक संपत्ति खरीदी है।

विगत माहों में सोशल मीडिया पर सट्‌टा किंग संतोष के विदेशों में अय्याशी करने के फोटो-VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी। विगत IPL के सीजन के दौरान धरपकड़ अभियान में पुलिस ने संतोष घुरैया गैंग के दर्जन भर सटोरिए पकड़े थे। उनसे मिली टिप्स और जानकारियों के आधार पर पुलिस ने संतोष की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसा था।

गैंग के गुर्गे पकड़े गए तब संतोष पर कसा गया शिकंजा

संतोष घुरैया गैंग के सट्टा एजेंटों पर कार, मोबाइल व लाखों रुपए के साथ ही करोड़ों के सट्‌टा कारोबार के प्रमाण मिले थे। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि सट्टा सरगना संतोष घुरैया दुबई भागने की तैयारी में हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली भेजी गई थी और घेराबंदी कर उसे रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञातव्य है कि सट्टा सरगना संतोष घुरैया गभग डेढ़ वर्ष पूर्व एसएसपी अमित सांघी के लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा जा चुका था। किंतु चार घंटे में कोर्ट में प्रस्तुत कर छोड़ दिया गया था। पुलिस का दावा है कि इस बार वह वह इतनी आसानी से नहीं छूट पाएगा।

सट्टे की कमाई से बनाई देश विदेश में संपत्ति

ज्ञातव्य है कि संतोष घुरैया आईपीएल क्रिकेट सट्टे का बड़ा बुकी है उसने सट्टे की काली कमाई से दिल्ली, नोएडा, गोवा और विदेश तक में अचल संपत्ति खरीदी है। संतोष और उसके गैंग 99 हब लाइन के जरिए क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रही थी। सट्टा एजेंट कार एवं मोबाइल पर यह कारोबार करते हैं। ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच विगत तीन माह से इसकी खोज में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *