ग्वालियर, 09 जुलाई। शहर में एक युवक मात्र इसलिए जीवन खोना पड़ा कि उसकने अपने मित्र को दिया उधार वापस मांग लिया। मित्र की मां व बहन ने 40 हजार की उधारी चुकाने के आग्रह पर पिटाई प्रारंभ कर दी, तभी मित्र हाथ में चाकू लेकर आया सीने में घोंप दिया। मित्र के चाकू से सीने पर हुए घाव की चिकित्सा के लिए दिल्ली रैफर किया गया। दो दिन के उपचार के शुक्रवार रात पीड़ित ने प्राण त्याग दिए। पीड़ित के प्राणों ने शरीर का साथ भले शुक्रवार को छोड़ा हो, किंतु विश्वासघात के घाव ने तो दो दिन पूर्व ही प्राण हर लिए थे। जड़ेरुआ बांध के पास मेवाती मोहल्ले में हुए एस हत्याकांड का प्रकरण पंजीबंध कर लिया गया है, आरोपी अपराध कारित करने के बाद से ही फ़रार हैं। । मात्र 40 हजार रुपए के लिए मित्र के सीने में घोपा चाकू……
महाराजपुरा जड़ेरुआ बांध के पास रहने वाल राकेश लोधी का ट्रांसपोर्ट नगर में वर्कशॉप है। कुछ समय पहले उसने मित्र लल्ला जाटव को 40 हजार रुपए उधार दिए थे। कई बार मांगने के बाद भी लल्ला जाटव रुपए लौटा नहीं रहा था। ग्वालियर में छह जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान था। दोपहर ढाई बजे वोट डालने के बाद राकेश बड़े भाई गंगासिंह के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रवाना हुआ था। राकेश एक्टिवा पर उसका भाई बाइक पर सवार थे, रास्ते में राकेश ने भाई से कहा कि लल्ला से रुपए लेते हुए चलेंगे। दोनों लल्ला जाटव के घर पहुंचे, तो वहां लल्ला जाटव की मां पुष्पा, बहन सोनी, साथी नीरज उर्फ छुन्ना, अज्जू उर्फ अजय उर्फ चपटा वाल्मीकि, योगेश उर्फ छोटू वहां मौजूद थे। गंगा सिंह बाहर रुक गया जबकि, राकेश अंदर चला गया। घर के सभी उससे गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर राकेश को घेर कर सभी ने पिटाई प्रारंभ कर दी। उसे बेल्ट से पीटा जा रहा था तभी लल्ला अचानक चाकू लेकर आया और राकेश के सीने में घोंप दिया। राकेश की चीखें सुनकर भाई गंगा सिंह भी उसे बचाने अंदर गया। आक्रणणकारियों ने उसे खदेड़ दिया। चाकू से घायल राकेश को लल्ला और उसके साथी ही बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती करा कर फ़रार हो गए। बिड़ला हॉस्पिटल से उसे जयारोग्य चिकित्सालय और फिर सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली रैफर किया गया। किंतु मित्र की धोखाधड़ी के आघात से घायल राकेश ने शुक्रवार देर रात प्राण त्याग दिए।