ग्वालियर, 07 जुलाई।  नगर सरकार चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद 1169 मतदान केंद्रों से आईं EVM ट्रिपल-लेयर-सिक्योरिटी के साथ स्ट्रॉंग रूम में रख दी गई हैं। मतगणना 17 जुलाई रविवार को की जाएगी, उसी दिन शाम तक सभी परिणाम समाने आ जाएंगे। स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में 150 जवान व अधिकारी तैनात किए गए हैं। ट्रिपल-लेयर-सिक्योरिटी में कैद EVM, 150 जवान 3 शिफ्ट्स में रहेंगे 24 घंटे मुस्तैद…

नगर सरकार गठन के चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों को मिला समर्थन EVM की मेमोरी में सुरक्षित हो गया है। इस EVM को ट्रिपल-लेयर-सिक्योरिटी की सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में 150 जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में तैनात जवान 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे एक शिफ्ट में 50 जवान व अफसर और 20 CCTV कैमरे स्ट्रॉंग रूम की निगरानी करेंगे। ट्रिपल-लेयर-सिक्योरिटी की पहली लेयर में SAF फिर STF और बाहरी लेयर में पुलिस रहेगी।

इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में वार्ड वाइस अलग-अलग स्पॉट बनाकर रखा गया है। सुरक्षा के लिए प्रदेश के सशस्त्र-बल और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है।

माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्ट्रॉंग रूम

माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम की निगरानी में 150 जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ ही एक एडिशनल एसपी, एक डीएसपी व आठ थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बल 8-8 घंटे की राउंड द क्लॉक ड्यूटी करेंगे। मतलब एक बार में हथियारों से लैस 50 जवान, एक डीएसपी व एक टीआई निगरानी रखेंगे। यहां किसी को आने जाने की इजाजत नहीं होगी। स्ट्रॉंग रूम और उसके आसपास 20 CCTV कैमरे, दो LED टीवी के माध्यम से सुरक्षा की तीसरी आंख स्थापित की गई है। फुटेज का सीधा प्रसारण स्ट्रांग रूम के बाहर लगे स्क्रीन पर लाइव होता रहेगा ताकि सभी प्रत्याशी उस पर सीधे तौर पर नजर रख सकें। इस व्यवस्था की जिम्मेदारी एएसपी मृगांकी डेका को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *