ग्वालियर, 06 जुलाई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दोपहर ग्वालियर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे मतदान स्थल एएमआई सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे। उन्होंने पुत्र महाआर्यमन के साथ मतदान किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि स्थानीय निकाय के चुनाव में ग्वालियर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि जनता के प्रेम आशीर्वाद और विश्वास के कारण भाजपा प्रदेश भर में नगर सरकार बनाने सफल होगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालिय में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान करने के बाद संवाद माध्यमों से चर्चा में कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की डबल इंजन की सरकार में विश्वास करते हैं। इसी लिए मतदाता मन बना चुका है कि शहर के समग्र विकास की गति तेज करने कलिए भाजपा के मेयर और पार्षदों को विजयी बनाया जाए।
मतदान प्रतिशत घटा देख सिंधिया ने की भारी मतदान की अपील
ज्ञातव्य है कि भीषण उमस और छिटपुट वर्षा के कारण मतदान प्रतिशत में गिरावट के प्रश्न परसंवाद माध्यमों को प्रत्युत्तर देते हुए सिंधिया ने उम्मीद जताई कि मतदान समाप्ति तक भीड़ उमड़ेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। मतदान करने आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन ने भी प्रदेश के नगर निकायों में भापजा की