ग्वालियर, 06 जुलाई। नगर सरकार की मुखिया बनने की जुगत में जुटी भाजपा, कांग्रेस और आप प्रत्याशियों ने संबधित मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान किया। मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशान और भटकते देख भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा अप्रसन्न हो गईं और उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर को मतदान केंद्र से ही पोन लगा दिया। उन्होंने असंतोष जाहिर किया कि निर्वाचन प्रशासन ने नागरिकों को जागरुक करने के लिए पर्याप्त प्रबंध नहीं किए। मतदान के बाद तीनों प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों और अपनी-अपनी जीते के दावे दोहराए।
बुधवार दोपहर भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा मतदान करने पहुंचीं तो वहां उनको भी वहां अव्यस्थाओं का सामने करना पड़ा। उनका मतदान केंद्र इस बार बदल दिया गया, हालांकि उनका उनको मतदान से ठीक पूर्व सूचना मिल गई, किंतु उन्हें केंद्र पर भटकते मतदाताओं ने इस परेशानी की शिकायत की। प्रशासन के और से बनाए गए सहायता केंद्र खाली पड़े थे, तैनात कर्मचारी गायब मिले। अव्यवस्थाओं से अप्रसन्न हुई भाजपा प्रत्याशी ने तत्काल कलेक्टर व कमिश्नर को फोन लगा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की ताक़ीद की।