ग्वालियर, जून। Dial-100 पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्त के फोन ने हड़कंप मचा दिया। अज्ञात सूचनाकर्ता ने फोन पर बोला–रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर बम रखा है और कुछ ही देर बाद फटने वाला है। पुलिस टीम कुछ और पूछ पाती, फोन काट दिया गया। पुलिस-प्रशासन आननफानन सक्रिय हुआ, स्वयं SSP अमित सांघी नाश्ता छोड़ सीधे रेलेवे-स्टेशन पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया। पुलिस ने सभी प्लेटफार्म खाली कराकर निरीक्षण प्रांभ किया। चप्पे-चप्पे को छाना गयाडस्टबिन से वेटिंग हाल तक खंगाले गए। रेलेवे-स्टेशन पर अचानक भारी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते की सक्रियता देख यात्रियो में भय व्याप्त हो गया। अग्निपथ विरोधियों के हंगामें की आशंका से भी यात्रियों में भय दिखाई दिया। रेलवे-स्टेशन उड़ाने की धमकी से पुलिस में हड़कंप, दोपहर भर होती रही छानबीन….

सोमवार सुबह पुलिस अधिकारी नियमित पुलिसिंग में जुटे हुए थे, तभी Dial-100 पर अज्ञात कॉलर ने सूचना दी कि रेलवे-स्टेशन पर बम रखा है और फटने वाला है। कॉलर से कुछ और पूछा जाता उससे पूर्व ही उसने कॉल काट दिया। कॉलबैक करने पर मोबाइल भी बंद मिला। स्टेशन के लिए बम निरोधक दस्ता, श्वान-लद और पुलिस टीमें तत्काल रवाना कर दी गईं। नाश्ता बीच में छोड़ SSP अमित सांघी भी स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। जिला  प्रशासन की टीम के साथ ADM इच्छित गढ़पाले और क्षेत्र के SDM भी पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने छानबीन पहुंचते ही ढानबीन शुरू कर दी। श्वान दल भी सक्रिय हो गया। अफरातफरी से बचने के लिए सर्वप्रथम स्टेशन के प्लेटफार्म और वेटिंग हॉल को खाली कराए गए।

बम-निरोधक दस्ते, गंध-संवेदी श्वान व मेटल-डिटेक्टर से हुए छानबीन   

BDS के दस्ते ने स्निफर डॉग, मेटल डिटेक्टर के जरिए सर्चिंग शुरू की। पूरे स्टेशन कैम्पस पर पुलिस ने सर्चिंग की। सबसे पहले एक नंबर स्टेशन पर सर्चिंग की गई, फिर दो नंबर प्लेटफार्म और तीन नंबर भी पुलिस की टीमें पहुंचीं और पूरे स्टेशन को अपनी निगरानी में लिया। पुलिस की सर्चिंग में दोपहर तक कुछ भी नहीं मिला। किंतु अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता के लिए पुलिस की सभी टीमें दोपहर भर सक्रिय बनी रहीं। ट्रेनें आती रहीं छानबीन होती रही, किंतु यात्रियों का आवागमन सुचारु रूप से चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *