ग्वालियर, 25 जून। नगर निगम के चुनाव में अब धीरे-धीरे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। प्रत्याशी मतदाताओं के घरों में दस्तक देकर समर्थन मांग रहे हैं। मतदाता भी समर्थन का वादा कर रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड-58 में कांग्रेस प्रत्याशी बबीता-मनीष अग्रवाल ने सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने माधव नगर सिंध विहार कॉलोनी के साथ ही हरिशंकर पुरम के मतदाओं के घरों में पहुंच कर समर्थन मांगा। स्वार्थ रहित परिश्रमी छवि के चलते वार्ड में बबीता को भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान बबीता अग्रवाल ने संवाद माध्यमों से कहा कि उनके वार्ड में नागरिक मूलभूत समस्याओं  से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के पार्क अव्यवस्थित है, सड़कें गड्ढों से भरीं और सीवर आएदिन अवरुद्ध रह कर दुर्गंध फैला रहे हैं। कई क्षेत्रों में तो पेयजल तक नागरिकों को सहज और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बबीता अग्रवाल ने मतदाताओं के समक्ष संकल्प जताया कि नागरिकों की समस्यों का त्वरित और स्थाई निराकऱण ही उनकी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस की पार्षद बबीता के पति मनीष अग्रवाल ने मतदाताओं को स्मरण कराया कि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने पहले भी इस क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं, जबकि भाजपा की नगर सरकार ने क्षेत्र की उपेक्षा की है। यह भी एक प्रमुख कारण है जिससे बबीता अग्रवाल को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *