ग्वालियर, 21 अप्रेल। ग्वालियर-चंबल अंचल समेत मध्यप्रदेश में सहारा समूह के चेयरमेन सुब्रत रॉय समेत कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध सैकड़ोम प्रथामिकी पंजीबद्ध हैं। अकेले दतिया में सुब्रत रॉय व समूह के 14 अधिकारियों के विरुद्ध कोतवाली व बड़ौनी पुलिस थानों में 200 से अधिक निवेशकों के साथ धोखाखड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। निवेशकों के लाखों रुपये नहीं लौटाने की शिकायतें की पंजीबद्ध हुई हैं  जिस पर 2020 में दोनों थानों  में सुब्रत रॉय के विरुद्घ प्रकरण दर्ज हुए है।

सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के बुलडोजर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र का विधामसभा क्षेत्र होने के कारण दतिया कोतवाली के पुलिस दल ने निवेशकों की प्राथमिकी के अन्वेषण के तहत सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुंचकर सहारा ऑफिस में दबिश दी। यद्यपि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय व साथियों की तलाश में पहुंचे दतिया के पुलिस दल को कोई समफलता नहीं मिली।

चिटफंड सोसायटी बनाकर पैसा हड़पने का केस
सुब्रत रॉय के खिलाफ चिटफंड सोसाइटी बनाकर पैसा हड़पने के 14 केस दर्ज हैं। वहीं कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है। सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाएं और फिर मैच्योरिटी होने पर पैसा नहीं दिया। बता दें दिसंबर 2021 में गुना की जिला अदालत ने सहारा चेयरमैन सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।
MP में दर्ज हैं कई मुकदमे
सहारा इंडिया के खिलाफ मध्यप्रदेश में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में कई जिलों में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। ज्ञातव्य है कि लगभग छह माह पूर्व मध्यप्रदेश के मुरैना, जौरा और कैलारस में सहारा इंडिया के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। सुब्रत रॉय के विरुद्ध चिटफंड सोसाइटी बनाकर पैसा हड़पने के दर्जनों प्रकरण पंजीबद्ध हैं, इन सबके विरुद्ध न्यायालयों से गैर जमानती वारंट जारी किए गए है। सहारा कंपनी ने निवेशकों का धन परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं लौटाया।
इनके विरुद्ध हैं प्रकरण पंजीबद्ध
मध्यप्रदेश में सहारा इंडिया के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामलों में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय, फ्रेंचाइजी प्रबंधक जगदीश प्रसाद गुप्ता, तोषक अग्रवाल, सेक्टर प्रबंधक ज्ञानेश शुक्ला, रीजनल मैनेजर दिग्विजय सिंह, इंदौर के एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना, वाराणसी सहारा के प्रबंधक बीके श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर ओपी श्रीवास्तव और सेक्टर मैनेजर अरविंद सिंह समेत कई अन्य सहारा कर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *