ग्वालियर, 19 अप्रेल। बचपन की दोस्ती विद्यालय में ही सात वर्ष चले रोमांस के बाद प्यार में बदल गई। परिवार बॉयफ्रैंड के साथ विवाह के लिए राजी नहीं था। इसलिए प्रेमी युगल ने घर से भाग कर दिल्ली के आर्यसमाज मंदिर में विवाह कर लिया। नव-विवाहित युगल घर लौटे तो लड़की के परिवार ने धमकी दी कि दोनों में से कोई भी दिख गया तो जान से मार देंगे। घबराए युगल ने मंगलवार 18 अप्रेल को शहर के एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक नव-दंपत्ति पहुंचा और वधू पक्ष से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर ने युगल को सुरक्षा का भरोसा दिया और तत्काल बहोडा़पुर पुलिस थाने में फोन कर युगल के परिजन को बुलाकर समझाइश देने के निर्देश दिए।
घर से भागे, शादी कर लौटे तो लड़की के परिजन देने लगे दोनों को जान से मारने की धमकी
बहोडा़पुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर इलाके में रहने वाले प्रदीप कुशवाह एवं प्रियांशी राठौर ने विगत माह घर से भाग कर दिल्ली में आर्यसमाज मंदिर में विवाह कर लिया था। प्रियांशी के परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हाल ही में प्रेमी युगल नव-दंपत्ति बन कर विवाह का प्रमाण पत्र लेकर ग्वालियर लौट आए। नव वधू ने शिकायत की है कि उसके परिजन पति प्रदीप को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लड़की के परिजन उसके पति के परिवार को भी समाप्त कर देने की धमकी दे रहे हैं।
बचपन में विद्यालय में ही पढ़ लिया था प्यार का सबक
प्रियांशी और प्रदीप बचपन से एक ही विद्यालय में एक साथ पढ़ते थे। दोनों दोस्त बने और सात वर्ष तक रोमांस चलता रहा। बड़े होने पर परिजन आपत्ति करने लगे। किंतु दोनों किसी भी परिस्थिति में विवाह करने के लिए दृढ़-संकल्प थे। अंततः प्रियांशी बचपन के दोस्त के साथ घर से भाग गई और दिल्ली में आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। दोनों वयस्क आयु के हैं अतःप्रशासन ने भी उनके विवाह को वैधानिक मान्यता दे दी है।