
ग्वालियर, 18 अप्रेल। शहर की सिरोल पुलिस थाने में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने पार्टनर के विरुद्ध लगभग 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। ऋण का भुगतान होते ही पार्टनर ने उठवा लिए डंपर-लोडर….
सिरौल पुलिस थाना क्षेत्र में बैंकर्स कॉलोनी निवासी अशोक यादव ने शिकायत की है कि रविंद्र स्टोन इंडस्ट्री के प्रोपराइटर रवि यादव के साथ कृषि फार्मिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन के साझे व्यापार में उसने दो बड़े डंपर और एक व्हील लोडर बैंक से ऋण लेकर खरीदे थे। ऋण की किश्तें अशोक चुकाता रहा। पूरा ऋण डंपर के लगभग 41 लाख और लोडर का लगभग 38 लाख चुकाए जाने के बाद पार्टनर रवि यादव ने धोखाधड़ी की। उसने जनवरी में डंपर 13 फरवरी को व्हील लोडर जबरन उठवा लिया। अशोक सिंह के अनुसार सूचना मिलते ही जब उसने रवि पर अपने वाहन लौटाने के लिए दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट की गई साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने अशोक सिंह की शिकायत पर आरोपी रवि यादव के विरुद्ध अमानत में ख़यानत और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं की जा सकी है।