दिल्ली, 18 अप्रेल। जहांगीरपुरी में दंगाई आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर सोमवार दोपहर फिर पथराव किया गया। शनिवार को हनुमान-जन्मोत्सव शोभा यात्रा पर हुए आक्रमण के अन्वेषण में सामने आए पिस्टल से गोलियां दागने वाले मोहम्मद सोनू को पकड़े उसके घर पहुंची पुलिस पर परिवार और पड़ोसी मुस्लिम परिवार की महिलाओं ने पथराव किया। सोनू फ़रार हो चुका है, पुलिस ने उसके साथ दंगों में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोनू की पत्नी से पूछताछ के लिए पहुंची थी, किंतु पथराव के बाद उसे हिरासत में ले लिया।

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के समंबंध में सोमवार दोपहर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्ठाना ने संवाद माध्यमों से वार्ता की। वार्ता में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी।   राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर पुलिस की करीबी नजर है, ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने शनिवार के दगों से पूर्व भगवा ध्वज मस्जिद में लगाने के प्रयासों की बात को भी दुष्प्रचार करार दिया है।  

जहाँगीरपुरी हिंसा के 100 से ज्यादा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में मोहम्मद सोनू गोली चलाते हुए दिख रहा है। वह हिस्ट्रीशीटर सलीम चिकना का भाई है। एक अन्य वीडियो और दोनों आरोपियों की मां ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि पिस्टल से गोली दगने वाला सोनू ही है और सलीम भी भीड़ में मौजूद था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अन्य पत्थरबाज शोभा यात्रा पर पत्थर बरसा रहे थे, उसी बीच एक नीले रंग का कुर्ता और जालीदार टोपी पहना हुआ सोनू व सलीम चिकना गोली चला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *