इंदौर, 15 अप्रेल। शहर के बाहरी हिस्से में पांच दिन पहले ट्रॉली बैग में मिले अधजले शव के प्रकरण में हुए खुलासे ने पुलिस को भी चौंका दिया है। शव मध्यप्रदेश में कटनी के मूल निवासी और मुंबई में रह रहे संपतलाल का था। संपतलाल की मृत्यु घरेलू विवाद के दौरान पत्नी के हाथों हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद पत्नी बेटी-दामाद के साथ मुंबई से कार में शव रखकर ठिकाने लगाने के लिए इंदौर तक आ गई थी। यहां सुनसान खेत में पेट्रोल डालकर शव को जलाने की कोशिश की थी। इंदौर पुलिस ने इंदौर से मुंबई तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामले का खुलासा हो गया। मामूली विवाद में पति को धक्का दे सिर पर दे मारी मोंगरी….
कटनी के मूल वासी संपतलाल का कोई बेटा नहीं था। इकलौती बेटी नम्रता और दामाद उमेश मुंबई में निजी कंपनियों में काम करते हैं। दामाद उमेश ने पुलिस को बातया कि नौ अप्रैल को 75 वर्षीय ससुर संपतलाल मिश्रा और 68 वर्षीय सास राजकुमारी के बीच घरेलू विवाद हुआ तो आवेश में सास ने ससुर को धक्का मारा और कपड़े धोने की मोंगरी सिर में दे मारी। इस चोट से ससुर की मृत्यु हो गई।
पति की मृत्यु देख हड़बड़ा गई हत्यारी पत्नी
पति को मरा देख राजकुमारी घबरा गई। उसने बेटी- दामाद को फोन कर इसकी जानकारी दी। दोनों घर पहुंचे और पुलिस व कानून के डर से शव को ठिकाने लगाने का निर्णय लिया। योजना के अनुसार एक ट्रॉली बैग में शव को रख कर कार से मुंबई से इंदौर तक ले आए। यहां ओवरब्रिज के पास ट्रॉली बैग सहित शव पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया और मांगलिया होते हुए भोपाल आकर एक होटल में रुक गए।
सीसीटीवी कैमरे खंगालती पुलिस जा पहुंची हत्यारों के पास, दामाद ने कर दिया खुलासा
इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस थाने को 10 अप्रैल की सुबह सूचना मिली थी कि यहां निहालपुरा मंडी में ट्रॉली बैग में एक अधजला शव पड़ा है। किसी ने पेट्रोल डालकर इसे जलाने की कोशिश की है। हत्याकांड की जड़ तक पहुंचने के लिए रातभर के पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इनमें एक टाटा नैक्सन कार पहले एबी रोड पर महाराष्ट्र की ओर से आती हुई और फिर देर रात साढे़ तीन बजे वही गाड़ी मांगलिया टोल नाके पर दिखाई दी। इसकी गतिविधियां संदिग्ध देख पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों का पीछा करते हुए भोपाल के महाराणा प्रताप नगर स्थित सिग्नेटिक-ब्लू होटल पर जा पहुंची। पुलिस ने कार के पंजीयन विवरणों से पता लगा लिया था कि कार का मालिक उमेश पुत्र राजेश शुक्ला है। होटल के विवरण से सुनिश्चित हो गया था कि मुंबई के ओसियानिया आर-10 कल्याण निवासी उमेश यहा ठहरा हुआ है। पुलिस ने उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।