ग्वालियर, 13 अप्रेल। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों कॉलेज-पार्किंग में रखे स्कूटरों में से मोबाइल चोरी हो गए। पांच मोबाइल तो एक ही स्कूटर से उड़ाए गए। विद्यार्थियों को मलाल है कि शिकायत करने पर कॉलेज के प्राचार्य कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पार्किंग में रखे वाहनों से चोरी गए 15 मोबाइल, प्राचार्य ने नहीं सुनी शिकायत….
शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार को विद्यार्थी परीक्षा देने आए तो कॉलेज प्रबंधन नें उनके मोबाइल व बैग रखने की कोई व्यवस्था नहीं की औऱ निर्देश दिए कि विद्यार्थछी मोबाइल व बैग अपने वाहनों में रखें। कॉलेज पार्किंग में रखे दुपहिया वाहनों की डिग्गियों में विद्यार्थियों ने मोबाइल रख दिए। परीक्षा के बाद बाहर लौटे विद्यार्थियों ने जब डिग्गियां खोलीं तो 15 के मोबाइल उड़ाए जा चुके थे।
पार्किंग से मोबाइल चोरी तो जिम्मेदार कॉलेज प्रबंधन
पीड़ितों के अनुसार मंगलवार को बीएससी द्वितीय वर्ष के दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। सुबह की पाली में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों के दुपहिए वाहन कॉलेज पार्किंग में रखे गए थे। मोबाइल व बैग कॉलेज प्रबंधन ने दुपहिया वाहनों में रखवा दिए थे। विद्यार्थियों की शिकायत है कि जब पार्किंग में अटेंडेंट व सुरक्षाकर्मी तैनात थे तो डिग्गियों से सामान चोरी की जिम्मेदारी उन्हीं की है। विद्यार्थियों ने प्राचार्य से शिकायत की, किंतु उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर विद्यार्थी सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां जनसुनवाई में अपनी पीड़ा बताई।
पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया है। चोरी गए मोबाइलों के नंबर साइबर-क्राइम पुलिस को दिए गए हैं ताकि उन्हें ट्रैक कर चोरों का पता लगाया जा सके।