इंदौर, 03 मार्च। शहर में स्नातक अंतिम वर्ष की विद्यार्थी को पूर्व-विवाहित सैनेट्री-व्यापारी के प्यार में पड़ कर जान गंवानी पड़ी। युवती के कक्ष में मिले खून से लिखे आत्महत्या-पूर्व पत्र के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। यद्यपि युवती के पिता का आरोप है कि बेटीका विवाह तय होचुका था और वह इससे प्रसन्न थी, इसलिए आत्महत्या का प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता। पिता ने युवती के विवाहित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है।

इंदौर के नगीन नगर में रहने वाली 23 वर्षीय शिवानी का शव शनिवार शाम उसके घर में पड़ा मिला। शिवानी के हाथ और गले पर ब्लेड से काटने के निशान हैं। गले पर फंदे के निशान भी मिले हैं। अन्वेषण करने पहुंचे  विवेचना अधिकारी भगवान सिंह सिसौदिया ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। विवेचना अधिकारी के अनुसार सुसाइड नोट में दीपक का नाम लिखा है वह विवाहित है। सूत्रों के अनुसार दीपक की पत्नी ने 15 दिन पहले शिवानी के घर आकर विवाद किया था और शिवानी को धमकी भी दी थी।

मां घर पहुंची तो बेटी रक्तरंजित पड़ी थी….शिवानी की

मां रानी खाना बनाने का काम करती है। वह शनिवार शाम घर पहुंची शिवानी रक्त रंजित पड़ी थी। उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, किंतु वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शिवानी को आखिरी बार कॉलोनी के लोगों ने शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे देखा था। इसके बाद से वह घर में ही थी। शिवानी के पिता निजी कंपनी और भाई धीरज अस्पताल में नौकरी करते हैं। वह घर में अकेली ही थी। पुलिस ने प्रारंभिक अन्वेषण के बाद एक पृष्ठीय आत्महत्या-पूर्व लिखा गया पत्र मिला।

रक्त-लिखित इस पत्र में लिखा है–

अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं…आई लव यू दीपक….जीते जी तो तुम्हारी नहीं हो पाई हूं। मरने के बाद तुम्हारा हक है। मेरे मां-पापा बहुत अच्छे हैं। छोटा भाई धीरज मुझसे बहुत प्यार करता है। दीपक पहले से शादीशुदा है। मैं तुमसे शादी करना चाहती थी। तुम्हारी नहीं हो पाई। अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं।…आई लव यू दीपक।

पिता ने लगाया आरोप–बेटी को परेशान करता रहा है दीपक, उसीने की है हत्या  

शिवानी के पिता छतर सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटी को जयश्री नगर में रहने वाला सैनेट्री व्यापारी दीपक परेशान करता था। एक बार बेटा धीरज के साथ जाकर मैने उसे समझाया भी था, किंतु दीपक नहीं माना। पिता का आरोप है कि बेटी ने दीपक से परेशान होकय जान दी है अथवा उसकी हत्या की गई है। पिता के अनुसार शिवानी का डेढ़ माह पूर्व ही विजय नगर इलाके के एक परिवार में विवाह तय हुआ था औऱ शीघ्र ही विवाह की तिथि भी तय होने वाली थी। शिवानी इस विवाह-संबंध से प्रसन्न थी। पिता ने बताया कि घर में शिवानी अकेली थी, उनका मुख्य द्वार बाहर से हाथ डालकर कोला जा सकता है। शिवानी के हाथ पर कट के साथ ही गले में फंदे के निशान भी मिले हैं, किंतु शव भूमि पर पड़ा पाया गया था। पिता ने 15 दिन पूर्व दीपक की पत्नी के घर आकर विवाद करने और शिवानी को धमकी देने एवं संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शिवानी के शव के आधार पर उसकी हत्या की आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *