


पेशावर, 04 मार्च। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के समय आत्मघाती हमला हुआ, आत्मघाती बम विस्फोट में 30 से भी अधिक की मृत्यु हो गई, जबकि 50 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित एक शिया मुस्लिम मस्जिद के अंदर ये शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है। जब आत्मघाती हमलावर मस्जिद में घुस रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी। गोलियां भी चलाईं थीं। लेकिन वो हमलावरों को रोकने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार मीडिया से बात करते हुए, सीसीपीओ पेशावर मुहम्मद एजाज खान ने भी कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था।
मिली जानकारी के अनुसार बम निरोधक दस्ते ने पुष्टि की कि हमले में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों का वजन लगभग पांच से छह किलोग्राम था और ये घर में ही बनाया गया था। घटनास्थल से बॉल बेयरिंग और अन्य छर्रे बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई। इस हमले की किसी भी संगठन ने अबतक जिम्मेदारी नहीं ली है, किंतु इस्लामिक स्टेट समूह और एक हिंसक पाकिस्तानी तालिबान संगठन ने पहले अफगानिस्तान की सीमा के पास इसी तरह के हमले किए हैं। जिससे उनपर भी इस हमले का शक जा रहा है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विस्फोट की निंदा की।