ग्वालियर, 24 फरवरी। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के मनसा देवी मंदिर और विक्की फैक्ट्री के बीच डाउन ट्रैक पर गुरुवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शरीर ट्रेन के इंजन में इस तरह फंसा गया था कि उसे निकालने के लिए सुपर फास्ट कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को तकरीबन एक घंटे तक डाउन ट्रैक पर रोककर रखना पड़ा।  क्षत-विक्षत हो चुके शव को ट्रेन से अलग करने के बाद ट्रेन को स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।

मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सुपर फास्ट कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में फंसर कर एक युवक की मृत्यु हो गई है। मृतक के कान में ईयर फोन की लीड लगी हुई थी, किंतु पुलिस को अब तक उसका मेबाइल फोन कहीं नहीं मिल सका है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन में फंस कर युवक लगभग एक किलोमीटर तक घिसटता रहा। इस दौरान उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार लगभग 25 वर्षीय युवक के शरीर पर पेंट शर्ट के अलावा कुछ नहीं मिला है।

दुर्घटना या आत्महत्या के प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ रही पुलिस

पुलिस के अनुसार ट्रेन में फंसकर अज्ञात युवक की मृत्यु का मर्ग कायम कर लिया गया है। मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका है। यह भी सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है या वह ट्रैक को पार करते हुए संपर्क क्रांति की चपेट में आया है। पुलिस ने मृतक के अवशेष और कपड़ों का विवरण आसपास के थानों की पुलिस को भेजकर दुर्घटना की सूचना भेज दी है ताकि युवक की पहचान में सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *