ग्वालियर, 17 जनवरी। शहर से सटे आंतरी कस्बे के कछुआ गांव से 20 दिन पूर्व 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर दरिंदों ने उसे ट्रक में दो दिन रखा। इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। निरंतर दुष्कर्म से परेशान हुई किशोरी ने विरोध करते हुए घर वापस जाने देने का आग्रह किया तो उसे गला घोंट कर मार डाला और शव को इटावा के पास चंबल के उस क्षेत्र में फेंक दिया जहां मगर-घड़ियालों की घनी आबादी निवास करती है। पुलिस ने रविवार शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी किशोरी का दोस्त था। पुलिस किशोरी के शव की चम्बल में तलाश शुरू कर रही है। मिलने बुलाया और कर लिया अपहरण, चलते ट्रक में दो दिन तक किया बलात्कार, पुलिस के शिकंजे में फंसने के डर गला गोट कर फेंक दिया चंबल में….
ग्वालियर में आंतरी से सटे कछौआ गांव की 14 वर्षीय किशोरी 27 दिसंबर 2021 को लापता हो गई थी। परिजन को तलाश के बाद भी कोई सूचना नहीं मिली तो आंतरी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की तो ज्ञात हुआ कि किशोरी के पड़ोसी गांव बरगी की सराय के 22 वर्षीय अजीत पुत्र जगदीश रजक घनिष्टता थी। पुलिस ने किशोरी के मोबाइल की विवेचना की तो अजीत से कुछ पारस्परिक संदेश मिले। पुलिस ने रविवार को अजीत रजक को हिरासत में ले पूछताछ की तो भेद खुल गया।
अजीत ने बताया कि 27 दिसंबर को उसने किशोरी को हाइवे पर मिलने के लिए बुलाया था। यहां से वह किशोरी को ट्रक चालक साथी 22 वर्षिया आकाश बघेल के ट्रक में बैठा लिया। एक और साथी गोली बघेल पूर्व से ही ट्रक में था। यहां से सब किशोरी को अपहृत कर उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद ले गए। दो दिन में ट्रक ने ग्वालियर-फर्रुखाबाद के दो चक्कर लगाए। इस दौरान अजीत ने नाबालिग के साथ कई बार बलात्कार किया। साथियों ने भी सहयोग किया। अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई थी, और परिजन भी तलाश करते फर्रुखाबाद तक पहुंच गए थे। साथ ही किशोरी ने भी दुष्कर्म से त्रस्त हो कर डट कर विरोध प्रारंभ कर दिया था। फारूर्खाबाद से लौटते समय उसने अजीत से कहा कि उसे घर जाने दे नहीं तो पुलिस को शिकायत कर देगी। इस पर डरे हुए अजीत ने गला घोंटकर किशोरी की हत्या कर दी। तीनों आरोपियों ने मिलकर भिंड–इटावा सीमा पर उदी मोड से शव को चंबल नदी में फेंक दिया। वारदात की कहानी खुलने के बाद पुलिस ने अजीत के दोनों साथी आकाश और गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दल के साथ पहुंचे और शव की हुई तलाश
किशोरी का शव चंबल में फेंके जाने का रहस्य खुलते ही एसएसपी अमित सांघी अपनी टीम के साथ चंबल पहुंचे। नदी मे वोट उतरवाकर शव को तलाश करवाया, समाचार लिखे जाने तक शव मिला नहीं है, किंतु तलाश जारी है। हालांकि जिस रजाई मे लपेटकर शव फेंका गया था वह मिल गई है। मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक विजय भदौरिया ने बाताया है कि किशोरी की गुमशुदगी परिजन ने दर्ज कराई थी। एक मित्र ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया और हत्या कर चंबल में फेंक दिया था। आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और शव की तलाश जारी है।