ग्वालियर, 13 जनवरी। शहर में हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ्ट किए जाने के बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विस्थापित दुकानदारों के बीच पहुंचे। प्रद्युम्न सिंह ने दुकानदारों को समझाया कि वह अपने नए ठिकाने पर खुशी-खुशी पहुंच जाएं क्योंकि दुकानदार जिस तरह चबूतरों पर पुरानी सब्जी मंडी में बैठते थे उसी तरह की व्यवस्था इंटक मैदान में भी की गई है। जिस सब्जी कारोबारी को जो नंबर पुरानी सब्जी मंडी में आवंटित थे उसी नंबर के चबूतरे पर इंटक मैदान में स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यातायात में अवरोध पैदा नहीं हो इसलिए इंटक मैदान की सब्जी मंडी को व्यवस्थित तरीके से स्थापित किया जा रहा है।
मंत्री के समामने फूट पड़ा विस्थापित का आक्रोश
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब दुकानदारों से चर्चा कर रहे थे, तभी बुधवार को पुरानी सब्जी मंडी से हटाई गई एक महिला दुकानदार बबीना बाई का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने मंत्री तोमर को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वो विधवा है किसी तरह पुरानी सब्जी मंडी में बैठकर अपनी रोटी रोजी चला रही थी, किंतु प्रशासन ने उनके (मंत्री के) रहते हुए भी सैकड़ों गरीब और रोजाना कमाने खाने वाले दुकानदारों को हटा दिया है।
महिला के हाथ से तमाचा खा कर मंत्री ने लिया आशीर्वाद, आक्रोश भी शांत
अपनी विशिष्ट शैली से वर्तमान पीढ़ी के जनप्रतिनिधियों के लिए कसौटी बन रहे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर जनप्रि. बनने का उदाहरण प्रस्तुत किया। आक्रोशितों के बीच पहुंचकर मंत्री ने पहले आक्रोश निकल जाने दिया। इसके बाद प्रद्युम्न तोमर ने विस्थापन की पीड़ा से विफर रही महिला के पैर छुए और कहा कि वह उनके बेटे जैसे हैं, यदि बेटे से कोई गलती हुई है तो मां की तरह उनकी पिटाई भी कर सकती हैं। यह कहते हुए उन्होंने महिला के हाथ से अपने गालों पर एक-दो तमाचे भी रसीद करवाए, किंतु महिला ने अपने हाथ खींचते हुए मंत्री को पीटने से इनकार कर दिया।
विस्थापितों को दिलाया विश्वास नई जगह पर नहीं होगी परेशानी
ऊर्जा मंत्री अंततः सभी दुकानदारों को आश्वस्त करने में सफल रहे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इंटक मैदान की नई सब्जी मंडी में सभी दुकानदारों को यथानुसार स्थानांतरित किया जाएगा। किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।