

श्रीनगर, 09 जनवरी। कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य डिग्री से नीचे के हिम तूफान को देख जाड़ा भी कंपकंपाने लगेगा। नजारा भर देख अच्छे-अच्छों के शरीर में सिहरन दौड़ उठेगी, युद्ध तो क्या खड़े रहने के हौसले भी पस्त हो जाएंगे। किंतु, रक्त को भी जमा डालने और हड्डियों को भी गला डालने वाले बला के सर्द इस माहौल में भी भारतीय सेना के रणबांकुरे हौसलों से भरे देश की सीमाओं की बेखौफ पहरेदारी करते हैं। हिमशीतित माहौल में बैंड की जोशीली धुनों पर दुश्मन के हौसले पस्त कर डालने वाला खुखरी नृत्य करते मस्त-मलंगों को देख लगता है–जैसे हिमालय में साक्षात नटराज शिव ‘एको अहम अनेको अभवत’ का भाव और त्रिशूल लेकर तांडव कर रहे हैं। कुपवाड़ा से भारतीय सेना के जवानों के वायरल हुए वीडियो में शिव-स्वरूप हिमालय रक्षकों को देखकर हर देशवासी का मस्तक गर्व से उन्नत औऱ सीना चौड़ा हो जाएगा, हर हृदय इन सीमांत देवों के लिए श्रद्धा से भर जाएगा।
ज्ञातव्य है कि वीडियो में बर्फ की चादर के बीच लहराते तिरंगा के समक्ष सेना के जवान बैंड की धुन पर खुखरी नृत्य कर रहे हैं। भारतीय सेना ने इसके साथ ही एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया है कि बर्फीले तूफान औऱ कठिनतम परिस्थितियों के बीच जवान सीमाओं को सुरक्षित करने अपने कर्त्तव्य पर डटे हुए हैं।