नई दिल्ली, 04 जनवरी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंजी (NIA) ने आधिकारिक सूचना जारी कर बताया है सोमवार को कर्नाटक पुलिस के सहयोग से मुस्लिम आतंकवादी सगंठन ISIS की सदस्य मुंडादिगुट्टू सदानंद मारला उर्फ दीप्ति मारला उर्फ मरियम पत्नी निवासी मेंगलुरु अनस अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। मारला के पति अनस, बीएम बाशा के बेटे हैं। बाशा के पिता स्व.इदीनब्बा कांग्रेस विधायक और कन्नड़ लेखक थे। कांग्रेस नेता इदीनब्बा का 2009 में निधन हो गया था, मरियम उनकी बहू है। वह कर्नाटक के मेंगलुरु के पास मस्तीकट्टे गाँव में रहती है।

बाशा का घर कर्नाटक के मेंगलुरु के पास मस्तीकट्टे गाँव में है। NIA के डिप्टी एसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम ने उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने कई दस्तावेज जब्त किए। NIA ने मेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत से मरियम को रिमांड पर लिया और पूछताछ के लिए नई दिल्ली ले गई। ज्ञातव्य है कि NIA ने अगस्त में भी इसी घर पर छापे में मरियम के पति रहमान के चचेरे भाई अम्मार को कथित ISIS लिंक के आरोप में गिरफ्तार किया था। मरियम से NIA ने उस वक्त भी पूछताछ की थी, लेकिन उसे हिरासत में नहीं लिया था। सूत्रों के अनुसार पांच माह बाद पर्याप्त सबूत जुटा NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कर्नाटक पुलिस के सूत्रों के अनुसार मरियम उर्फ दीप्ति मारला ISIS सदस्य अजमाला के संपर्क में थी। अजमाला इदिनब्बा के पोते की पत्नी और बेटी की बेटी। गौरतलब है कि अजमाला कुछ साल पहले सीरिया भाग गई थी और आईएसआईएस की कट्टर सदस्य बन गई है।

हिंदू परिवार की दीप्ति सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान बन गई मरियम  

उन्होंने बताया कि शादी से पहले मरियम हिंदू थी। संपन्न परिवार की दीप्ति ने यूएई में पढ़ाई की है। वहां ब्रेनवॉश कर अजमाला ने उसका धर्म परिवर्तन कर रहमान से उसका निकाह करा दिया। NIA के अनुसार मार्च 2021 में दर्ज एक मामले के संबंध में मरियम को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याह्या के साथ ही उसके दो सहयोगियों, डॉ.रहीस रशीद और मुसहब अनवर को गिरफ्तार किया था। बाद में अगस्त 2021 में अम्मार समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। NIA ने उसी महीने केरल से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था, जो पश्चिम एशिया में ISIS में शामिल होने की योजना बना रही थीं।

मरियम ने कश्मीर में आईएसआईएस के लिए भर्ती के साथ किया था प्रचार

एनआईए ने बताया–जाँच के दौरान, यह पता चला है कि सीरिया/इराक में आईएसआईएस के पतन के बाद, दीप्ति मारला और मोहम्मद अमीन ने जनवरी और मार्च 2020 में आईएसआईएस की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए कश्मीर का दौरा किया था। ज्ञातव्य है कि NIA अब तक 11 लोगों को कथित तौर पर फंड जुटाने, कट्टरपंथ का प्रसार करने और लोगों को आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *