








ग्वालियर, 02 जनवरी। शिवपुरी से ग्वालियर आए मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके में स्थित साक्षी अपार्टमेंट के निवासियों ने इन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक ने शनिवार रात अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी से मारपीट की थी, इसलिए स्थानीय निवासी जब उसके कमरे में गए तो वह युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।
शनिवार रात एक युवक दो युवतियों को लेकर साक्षी अपार्टमेंट के एख आवास में पहुंचा। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने उससे पूछताछ की तो युवक ने उसके सात मारपीट कर दी। अपार्टमेंट निवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को थी। पुलिस विवेचना के लिए अपार्टमेंट में पहुंचती इससे पूर्व वहां के निवासी युवक के आवास पर पहुंच गए। वहां युवक दो युवतियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था। कमरे में टेबल पर शराब की बोतल और ऐय्याशी के अन्या सामान रखा हुआ था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह शिवपुरी में डॉक्टर है। पुलिस आरोपी को युवतियों समेत थाने ले लाई।