ग्वालियर, 22 दिसंबर। जीवाजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में 16 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों दिनदहाड़े तमंचे लहराते हुए फाइरिंग कर दी। जेयू के विधि संस्थान में 15 दिसंबर को दो गुटों के बीच हुए आपसी झगड़े में मारपीट हुई और अगले दिन पिटे हुए गुट के आक्रोशित विद्यार्थियों ने संस्थान के मुख्य द्वार पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी के समय वहां बड़ी विद्यार्थी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस मामले में शिकायत नहीं की। यहां तक कि संस्थान प्रबंधन ने भी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस को जांच के लिए सिर्फ आवेदन दिया।
फाइरिंग और मारपीट करने वाले ध्रुव गुर्जर और रवि तोमर के नाम उजागर होने के बावजूद कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। इस झगड़े में ध्रुव गुर्जर और रवि तोमर का नाम संस्थान के विद्यार्थियों ने स्प,ट तौर लिया, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में दिनदहाडे फाइरिंग, बाल-बाल बचे विद्यार्थी
दूसरी घटना झांसी रोड थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार को घटी। यहां विज्ञान के विद्यार्थियों ने तमंचे लहराए और फायरिंग भी की। इस घटना के समय भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिसर में मौजूद थे। यहां हमले में बाल-बाल बचे विद्यार्थी की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दहशत में विद्यार्थी, कार्रवाई से कतरा रहे संस्थान
उच्च शिक्षा के उत्क्रष्ट माने जाने वाले संस्थानों में इस तरह की घटनाओं ने विद्यार्थियों के मन में दहशत पैदा कर दी है। खास बात यह है कि इन उपद्रवी तत्वों के खिलाफ शिक्षण संस्थान और न ही पुलिस कोई प्रभावी कर रही है।