ग्वालियर, 09 दिसंबर। शंकरपुर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण अक्टूबर 2022 में पूरा हो जाएगा। गुरुवार को तीन दिवसीय प्रवास पर गृह-नगर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उम्मीद जताई कि यह स्टेडियम पूरी सज-सज्जा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होकर दिसंबर 2022 में GDCA, MPCA और BCCI के लिए उपलब्ध हो जाएगा। स्टेडियम निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए विश्वास जताया कि जनवरी 2023 में इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्टीय मैच खेला जाएगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को तीन दिन के प्रवास पर ग्वारियर पहुंचे। राजमाता विजाया राजे सिंधिया विमानतल पर उनका स्वागत करने मध्यप्रदेश मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भाजपा की जिला कार्यकारिणी और सैकड़ों के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। ग्वालियर पहुचे ही सिंधिया सीधे शंकरपुर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के निर्माणकार्य की समीक्षा के लिए रवाना हो गए।
बल्लेबाजी कर स्टेडियम की पिच का लिया जायजा
निर्माण कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सिंधिया कामकाज पर संतोष जताते हुए पिच का जायजा लेने बल्ला ले मौदान पर जा उतरे। कुछ गेंदे मिस करने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ने करारे हाथ दिखाते हुए लंबे-लंबे शॉट्स उड़ाए। सिंधिया ने मध्यप्रदेश में क्रिकेट की प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बताया कि प्रदेश के दो खिलाड़ी टीम-इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। सिंधिया ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के ग्वालियर में बने ऐतिहासिक दोहरे शतक को याद करते हुए उम्मीद जताई की जल्द ही शंकरपुर स्टेडियम पुनः ग्वालियर का क्रिकेट गौरव लौटाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनवरी 2023 में हम मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोटे के अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन शंकरपुर में बन रहे इसी स्टेडियम में करेंगे।
कोरोना से हुआ था निर्माण प्रभावित, अब तेजी से हो रहा काम
ज्ञातव्य है कि इस स्टेडियम का निर्माण अप्रैल-2022 में पूरा होना प्रस्तावित था, किंतु कोरोना संक्रमण के प्रभाव से निमार्ण कार्य की गति धीमी हो गई थी। एमपीसीए के इस स्टेडियम में अभी साउथ ईस्ट और वेस्ट में काम चल रहा है। ईस्ट में स्टेयर्स के साथ बॉक्सेस का निमार्ण कार्य शुरू हो गया है। 60 बीघा में बन रहे इस स्टेडियम में प्रतिदिन 200-250 श्रमिक अत्याधुनिक मशीनों के साथ तेजी से काम पूरा कर रहे हैं। मिड इंडिया सिविल इरेक्टेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार नवंबर 2022 तक काम पूरा हो जाएगा।
स्टेडियम की विशेषताएं
- 60 बीघा में बन रहा है शंकरपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
- पहले फेज में 17 और दूसरे फेज में 15 बॉक्स तैयार होंगे
- बीसीसीआई इनवाइटिस के साथ कुल 32 बॉक्स तैयार होंगे
- इनमें बैठने वाले लोगों की संख्या लगभग 285 के आसपास रहेगी।
- स्टेडियम अभी 48,595 की दर्शक क्षमता के अनुसार तैयार हो रहा है।
- आवश्यकतानुसार सिटिंग एरिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।