ग्वालियर, 04 दिसंबर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टाग्राम ID हैक हो गई। शनिवार को हैकर ने उनकी ID का नाम बदलकर श्रेया अरोरा लिख दिया। साथ ही हैकर ने उनके अकाउंट से एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया जो उनके उस भाषण का है जब वह कांग्रेस में थे। केंद्रीय मंत्री का ID हैक होने की बात पता चलते ही उनके समर्थकों ने IT सेल को सूचित किया औऱ जल्द ही हैक ID रिकवर कर ली गई। ज्ञातव्य है कि लगभग तीन माह पूर्व मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। हैकर ने उस वक्त भी सिंधिया का ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 10:45 बजे सिंधिया की इंस्टाग्राम ID हैक हुई। समर्थकों ने तत्काल सिंधिया की IT टीम को इसकी सूचना दी थोड़ी सी मशक्कत के बाद ID रिकवर कर ली गई। इससे पूर्व मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सिंधिया को अगस्त में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। इससे पहले राज्यसभा के लिए चुने जा चुके नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का फेसबुक अकाउंट पर हैकर ने उनके कांग्रेस में होने के समय के वीडियो पोस्ट कर दगिए, जिनमें सिंधिया तत्कालीन केंद्र सरकार की कमियां गिनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।