ग्वालियर, 30 नवंबर। कार्यकर्ताओं के पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित होने एक दिन के दौरे पर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को आश्वस्त किया कि उनके विभाग ने COVID-19 के नए रूप ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी कर ली है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ड्रोन तकनीक को मध्यप्रदेश में आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही काम प्रारंभ किए जाएंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ट्रांजिट दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। सिंधिया पार्टी कार्यकर्ताओं के पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलत हो दिल्ली लौट गए। केंद्रीय मंत्री का राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर हर बार की तरह कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण स्वागत किया। विमानतल पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने ग्वालियर औऱ मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए सदा सक्रिय रहने का संकल्प जताया।

सिंधिया ने प्रदेश व ग्वालियर में उड़ानों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में ड्रोन संबंधी परिजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होने के कहा कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन रूप से सारी दुनिया में चिंता है। सिंधिया ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग ने मंगलवार को नए वेरिएंट के लिए संवेदनशील माने जा रहे 12 देशों के यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध, सावधानी और निगरानी की जरूरत पर ज़ोर दिया। सिंधिया ने बताया कि इससे देश की उड़ानों संबंधी प्रगति पर असर तो पड़ रहा है, लेकिन सावधानी भी जरूरी है।  

ज्ञातव्य है कि भारत ने हॉंगकॉंग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *