भोपाल, 30 नवंबर। बॉलीवुड फिल्म गदर से प्रसिद्ध हुई फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के विरुद्ध भोपाल जिला न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है। अमीषा का चेक बाउंस होने के मामले में जाई इस वारंटके माध्यम से उन्हें चार दिसंबर को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया हैं। 

यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के वकील रवि पंथ के अनुसार अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के लिए 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे। बदले में कंपनी को दो चेक दिए थे। जब बैंक में ये चेक लगाए गए तो बाउंस हो गए। इसके बाद जिला न्यायालय में वाद दर्ज किया गया। इस पर सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने अमीषा पटेल के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया। ज्ञातव्य है कि अमीषा के विरुद्ध मध्यप्रदेश में चेक बाउंस का यह दूसरा मामला है। इस मामले में अमीषा पटेल के विरुद्ध केस दर्ज हो चुका है। बताया गया है कि  इंदौर की निशा नामक युवती से अमीषा ने दस लाख रुपये लिए थे, बदले में चेक दिया था, लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *