मुरैना, 26 नवंबर। जम्मू में वैष्णोदेवी धाम से लौट रही ट्रेन दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस के दो कोचेज में शुक्रवार दोपहर हेतमपुर स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक आग लग गई। रेल कर्मियों ने तत्परता से ट्रेन रोक कर जल रहे कोच अलग कर आग को काबू किया। बाद में सभी यात्रियों को दूसरे कोचेज में समायोजित कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि आग वातानुकूलन इकाई में सॉर्ट-सर्किट से लगी।

जम्मू के मां वैष्णोंदेवी धाम से लौट रही दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस राजस्थान पार कर जैसे ही मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर पाई, उसके दो वातानुकूलित कोच धू-धू कर जल उठे। मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही रलवे के अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक जलने वाले कोच ट्रेन से अलग किए जा चुके थे। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। ट्रेन के यात्रियों के अनुसार दो यात्री बेहोश भी हुए, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। यात्रियों ने बाताया कि आग वातानुकूलन इकाई में शॉर्ट-सर्किट से लगी। हालांकि रेल मंडल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है, सभी यात्री सुरक्षित हैं। क्षतिग्रस्त दोनों कोचेज के यात्रियों को दूसरे कोचेज में बिठाकर ट्रेन रवाना कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *